पाठ्यक्रम निदेशकः डॉ. सुरभि दहिया
पाठ्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विकास करना है। जिसके लिए युवा पेशेवरों को पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धान्तों के साथ सभी वर्तमान रूझानों तथा साइबर और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता में अद्यतन विकास का प्रशिक्षण देना है। अंग्रेजी पत्रकारिता के विद्यार्थियों को पेशेवर पत्रकारों की तरह समझते हुए उनसे गहन व्यावहारिक अभ्यास करवाया जाता है। उनके कौशल को और अधिक बेहतर बनाने के लिए उनसे निरंतर डेस्क एवं रिपोर्टिंग कार्य करवाया जाता है ताकि वे पूर्णतया पेशेवर बन सकें। यह पाठ्यक्रम दिल्ली, ढेंकानाल, आइजोल, अमरावती, जम्मू एवं कोट्टायम में उपलब्ध है।
पाठ्यक्रम का उद्देश्य
- विद्यार्थियों को भारत में संचार का व्यापक परिप्रेक्ष्य प्रदान करना।
- प्रभावी संचार के माध्यम से पत्रकारों की विशिष्ट भूमिका को रेखांकित करना।
- उन्हें विभिन्न संचार कौशलों की जानकारी देना और उनसे लैस करना।
- देश के लिए महत्वपूर्ण प्राथमिक विषयों पर उचित संचार नीति तैयार करना।
- सूचना प्रौद्योगिकी में हो रहे परिर्तनों को ध्यान में रखते हुए पत्रकारों/संचार कर्मियों को उनकी जानकारी देना और संबद्ध अवसरों को परिभाषित करना।
- रिपोर्ट लेखन/संपादन/प्रोडक्शन एवं वितरण की नई/उभरती हुई तकनीकों की जानकारी देना।
- सरकारी मीडिया संगठनों और निजी प्रयासों की भूमिका की जानकारी देना।
पाठ्यचर्या
- संचारः अवधारणा एवं प्रक्रिया
- पत्रकारिता का इतिहास, कानून एवं संहिता
- रिपोर्टिंगः अवधारणा एवं प्रक्रिया
- रिपोर्टिंगः व्यावहारिक अभ्यास
- संपादनः अवधारणा एवं प्रक्रिया
- संपादनः व्यावहारिक अभ्यास
- जनसंपर्क, विज्ञापन एवं समाचार पत्र प्रबंधन
- रेडियो एवं टीवी पत्रकारिता
- विकास पत्रकारिता
- न्यू मीडिया एवं साइबर पत्रकारिता
पाठ्यक्रम
0