• आप यहाँ हैं :
  • मुख पृष
  • सुविधाएं
  • कंप्यूटर लैब

कंप्यूटर लैब

2011-12 के दौरान, भारतीय जन संचार संस्थान आधुनिक बहु गीगाबाइट वाले अखिल भारतीय ब्रॉडबैंड संजाल राष्ट्रीय ज्ञान संजाल (NKN) से जुड़ गया जिसे देश भर की सभी ज्ञान संबंधई संस्थाओं के उच्च गति वाले एकीकृत संजाल के तौर पर विकसित किया गया है। राष्ट्रीय ज्ञान संजाल का हिस्सा होने की वजह से संस्थान को 1Gbps या उससे भी अधिक तेज गति की इंटरनेट सुविधा प्राप्त है। इस प्रकार के ज्ञान तंत्र का उद्देश्य देश में ऐसे उच्च कोटि के संस्थान बनाना है जो आवश्यक शोध सुविधाओं और उच्च कोटि के प्रशिक्षित पेशेवर मुहैया करवा सकें। तेज गति वाला राष्ट्रीय ज्ञान संजाल विभिन्न परिवेशों और भौगोलिक विविधताओं से संबंध रखने वाले वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं, संचारकों और विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण और उभरते हुए क्षेत्रों से संबंधित ज्ञान का प्रजनन और प्रसार करने में मदद करता है।

संस्थान के पास राष्ट्रीय सूचना केंद्र से प्राप्त 2Mbps का ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन भी है और अत्याधिक कंप्यूटरों और साफ्टवेयर से सज्जित प्रयोगशालाएं हैं जिनसे छात्रों और प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जाता है।

ये सुविधाएं संस्थान के छात्रों को तीन विभिन्न कार्यशालाओं के जरिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में सहायक होती हैं यथा कंप्यूटर प्रयोगशाला, बहुमाध्यम और डीटीपी कार्यशालाओं जहां अलग-अलग समय पर अलग-अलग समूहों को प्रशिक्षित किया जाता है।

संस्थान के पास यू.एन.आई की टेलीप्रिंटर लाइनें भी हैं जिनसे चौबीसों घंटे समाचार प्राप्त होते रहते हैं।