• आप यहाँ हैं :
  • मुख पृष
  • क्षेत्रीय केंद्र
  • जम्मू (जम्मू और कश्मीर)

जम्मू (जम्मू और कश्मीर)

भारतीय जन संचार संस्थान ने अखिल भारतीय स्तर पर अपना विस्तार करते हुए सन् 2012 में जम्मू में उत्तरी क्षेत्र केन्द्र प्रारंभ किया। जम्मू कश्मीर सरकार ने केन्द्र की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कमरे और प्रयोगशालाएंविद्यार्थियों के लिए छात्रावास और अतिथि संकाय सदस्यों के लिए अतिथि गृह की व्यवस्था की। शैक्षणिक परिसर विकास भवनरेलहेड कॉम्प्लेक्स में स्थित है और छात्रावास व अतिथि गृह गांधी नगर में। 2012 से लेकर अभी तक केन्द्र इन्हीं सुविधाओं से संचालित हो रहा है।


2016 
में राज्य सरकार ने भारतीय जन संचार संस्थान के उत्तरी क्षेत्र केन्द्र के स्थायी परिसर के लिए 123 कनाल (लगभग 15 एकड़) भूमि बन तलाब के केरण क्षेत्र में आवंटित की। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने परिसर का शिलान्यास फरवरी सन् 2019 में किया। परिसर में निर्माण कार्य भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की सिविल कंस्ट्रक्शन विंग द्वारा किया जा रहा है। निर्माण कार्य प्रगति पर है और आशा है कि इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा। स्थायी परिसर में प्रशासनिक भवनछात्रावास और संकाय सदस्यों के लिए आवास की सुविधा होगी।  

 

 उपलब्ध पाठ्यक्रमः

 अंग्रेजी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम

 

 संपर्क 

 

प्रो. (डॉ.) राकेश गोस्वामी
क्षेत्रीय निदेशक / अकादमिक प्रमुख
भारतीय जनसंचार संस्थान
तीसरी मंजिल, विकास भवन, रेल हेड कॉम्प्लेक्स, जम्मू तवी - 180012
फोन: 0191 - 2479523