• आप यहाँ हैं :
  • मुख पृष
  • एडमिशन
  • विकास पत्रकारिता में डिप्लोमा पाठ्यक्रम

विकास पत्रकारिता में डिप्लोमा पाठ्यक्रम

भारतीय जन संचार संस्थान गुट निरपेक्ष एवं विकासशील देशों के मध्यम दर्जे के श्रमजीवी पत्रकारों के लिए प्रतिष्ठित विकास पत्रकारिता में डिप्लोमा पाठ्यक्रम का संचालन करता है, इस पाठ्यक्रम का आयोजन भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग (आइटेक) तथा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के विशेष राष्ट्रमंडल अफ्रीकी सहायता योजना (स्काप) कार्यक्रमों के अंतर्गत किया जाता है। चार महीने की अवधि के इस पाठ्यक्रम का आयोजन वर्ष में दो बार, जनवरी से अप्रैल तथा पुनः अगस्त से दिसम्बर तक किया जाता है।

पाठ्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति संस्थान के संकाय, प्रमुख विद्वानों तथा मीडिया पेशेवरों द्वारा कक्षा में दिये गए व्याख्यानों; कक्षा में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रस्तुतीकरणों, व्यावसायिक संस्थाओं के सहयोग से किये गए व्यावहारिक अभ्यासों; तथा पाठ्यक्रम के अंत में सामूहिक रुप से "इको" के प्रकाशन द्वारा की जाती है।

अध्ययन यात्राएं और विकासोन्मुख गैर सरकारी संगठनों की यात्रा पाठ्यक्रम का अपरिहार्य अंग है इससे प्रतिभागी कक्षा में प्रदान किये गए ज्ञान को व्यावहारिक यथार्थ से संबद्ध करते हैं। इसके लिए पाठ्यविषयों में बाल अधिकार, लिंग संबंधी मुद्दे, पर्यावरण, व्यापार, स्वास्थ्य, विदेश नीति और मीडिया स्वतंत्रता जैसे मुद्दों को लिया जाता है।

अब तक, संस्थान ने 113 विभिन्न देशों के 1,322 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया है।

प्रवेश प्रक्रिया के लिए यहां क्लिक करें : -
http://www.itec.mea.gov.in/?1383?000
http://www.itec.mea.gov.in/?1327?000