• आप यहाँ हैं :
  • मुख पृष
  • क्षेत्रीय केंद्र
  • ढेंकानाल (उड़ीसा)

ढेंकानाल (उड़ीसा)

सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने देश के पूर्वी क्षेत्र की पत्रकारिता और जनसंचार के शिक्षण, प्रशिक्षण एवं शोध की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु वर्ष 1993 में भारतीय जन संचार संस्थान के दूसरे परिसर की स्थापना की। नये परिसर का विस्तार 7.5 एकड़ क्षेत्र में है तथा यह पैनीहाला घाटी (उड़िया में जिसका अर्थ है झूलता पानी) में स्थित है। पहाड़ी देखने में ऐश्वर्य सम्पन्न प्रतीत होती है। ढेंकानाल, उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से 80 कि.मी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। यह मध्य उड़ीसा के ग्रामीण एवं जनजातीय भीतरी प्रदेश में स्थित है। यहाँ रेल और सड़क (राष्ट्रीय राजमार्ग-42) दोनों से पहुँचा जा सकता है।

उपलब्ध पाठ्यक्रम

अंग्रेजी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

उड़िया पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा

 

संपर्क

 

डॉ. मृणाल चटर्जी, प्रोफेसर
क्षेत्रीय निदेशक / अकादमिक प्रमुख
भारतीय जनसंचार संस्थान
पी बी नंबर - 21, सांचौर मार्ग, ढेंकनाल, ओडिशा - 759001
फोन: 06762-226194, 226196
फैक्स: + 91-6762-226195

 

 

अधिक फोटोग्राफ के लिए यहां क्लिक करें