फैकल्टी विवरण

डॉ मृणाल चटर्जी

डॉ मृणाल चटर्जी, Masters in English and Public Administration mrinalchatterjee@indiainfo.com

डॉ मृणाल चटर्जी ने अंग्रेजी और लोक-प्रशासन (Public Administration) में मास्टर्स डिग्री उत्कल विश्वविद्यालय से की। इन्होंने जे एम सी में मास्टर्स डिग्री गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार से पास की।

इन्होंने अपना करियर एक शीर्ष उर्दु दैनिक, संबाद के पत्रकार के रुप में प्रारम्भ किया। इन्होंने लगभग डेढ़ दशक तक श्रमजीवी पत्रकार के रुप में कार्य किया।

वर्ष 1999 में आई आई एम सी ढेंकानाल में कार्यभार सम्हालने से पूर्व ये संवाद के उत्तर उड़ीसा संस्करण के प्रभारी संपादक थे।

डॉ चटर्जी मीडिया लेखक हैं तथा उन्होंने उड़िया में निम्नलिखित पुस्तकें लिखी हैः सम्बादिकता ओ गनमाधमा (जरनलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), सब्दा, छवि, अख्यारा (सांउड, पिक्चर एंड वर्ड्स) कई पुस्तकों में इन्होंने अध्याय लिखे हैं और कई शोध अध्ययनों का संचालन किया है।


और अधिक देखें