फैकल्टी विवरण

डॉ आनन्द प्रधान

डॉ आनन्द प्रधान, Master's degree in Journalism and Mass Communication apradhan28@gmail.com

डॉ आनन्द प्रधान (जन्म जनवरी 1968) ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बी एच यू) वाराणसी (उ.प्र.) से 1991 पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की। इन्होंने बी एच यू से ही पत्रकारिता में पी एच डी पूरी की। उनका शोध विषय था समाचार पत्र एवं आतंकवाद (पंजाब के विशेष संदर्भ में)।

संस्थान में वर्ष 2003 में सहायक प्रोफेसर (हिन्दी पत्रकारिता) के रुप में संस्थान में अपना कार्यभार सम्हालने से पूर्व उन्होंने आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग में सहायक समाचार संपादक के रुप में कार्य किया। उन्होंने अगस्त से नवम्बर 2007 तक अपल्पावधि के लिए गुरू गोबिन्द सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली के सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज में वरिष्ठ व्याख्याता के रुप में शिक्षण किया।

वे नवम्बर 2007 में फीचर पत्रकारिता के एसोसिएट प्रोफेसर के रुप में संस्थान में वापिस आ गए। वे वर्ष 2008 से 2013 तक हिंदी पत्रकारिता विभाग के पाठ्यक्रम निदेशक भी रहे। वे संस्थान के छात्रावासों के वार्डन हैं। वे संस्थान की शोध पत्रिका “संचार माध्यम” के संपादक भी हैं।

ये प्रमुख समाचार दैनिकों और पत्रिकाओं के लिए नियमित रुप से लेख, समाचार विश्लेषण और फीचर लेखन भी करते रहे हैं। कई पत्रिकाओं के वे नियमित स्तंभकार हैं।


और अधिक देखें