anubhutiy@gmail.com
|
डॉ अनुभूति यादव भारतीय जनसंचार संस्थान में न्यू मीडिया की एसोसिएट प्रोफेसर हैं। इन्होंने गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय से डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है और 2000 में विज्ञापन उद्योग में दो वर्ष राजस्थान पर्यटन प्रचार अभियान पर में कार्य किया। इसके पश्चात् इन्होंने वर्ष 2002 में शैक्षिक क्षेत्र में भारतीय जन संचार में विज्ञापन एवं शोध का प्रशिक्षण दिया। वर्ष 2005 में थे भारतीय जनसंचार संस्थान छोड़कर राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एन सी ई आर टी) में गई और शैक्षिक मीडिया एवं मीडिया साक्षरता जैसे क्षेत्रों में काम किया। शैक्षिक मीडिया के क्षेत्र में इन्हें श्रृंख्ला सर्वश्रेष्ठ कथा लेखक और शोधकर्ता के चार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए जो थे। इसकी कल्पना, निर्देशन वं आलेखन इनके द्वारा किये गए थे। ये भारत में मीडिया साक्षरता की प्रमुख विशेषज्ञ एवं सर्विस समर्थक है। सामुदायिक भागीदारी एवं शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा एक शोध शिक्षक वं मीडिया व्यवसायी के रुप में डॉ यादव ने भारत में विद्यालय स्तर पर मीडिया अध्ययन को प्रारम्भ करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। 2008 में इन्होंने स्कूलों में मीडिया क्लब स्थापित करने की परियोजना हाथ में ली और देशभर में डॉ यादव एक जोशीली शोधकर्ता है और इन्होंने मीडिया साक्षरता, मीडिया शिक्षा, महिला एवं मीडिया, मीडिया एवं बच्चे, मनोरंजन शिक्षा, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, मुक्त शिक्षा स्रोत एवं न्यू मीडिया के क्षेत्र में सम्मेलनों में लेख प्रस्तुत किये है।
और अधिक देखें
|